बहुउद्देशीय भवन में बनेगा बैडमिंटन कोर्ट, भवन समिति की बैठक में पारित।

बहुउद्देशीय भवन में बनेगा बैडमिंटन कोर्ट, भवन समिति की बैठक में पारित। 

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय की भवन समिति के सदस्यों की एक बैठक बुधवार को कुलपति सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डा मुकुल नारायण देव ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विमर्श करते हुए अंतिम निर्णय लिया गया। विद्यार्थियों के हित को देखते हुए निर्णय लिया गया, कि शीघ्र ही बहुउद्देशीय भवन में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाए। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास हो। इसके लिए इस तरह की खेल की सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है। परिसर में ही स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के निर्माण करने का भी निर्णय लिया गया। सरोजिनी नायडू हास्टल एवं अतिथि भवन की मरम्मत, रंग रोगन का कार्य सारी तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर कार्य के प्रारंभ दिया गया है। वेलफेयर छात्रावास की चहारदीवारी का निर्माण के लिए विज्ञापन के माध्यम से टेंडर निकाला गया है। वहीं परिसर के सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा बहाल की जाएगी। इसके अलावा कार शेड का निर्माण,चालकों के लिए विश्राम कक्ष एवं रिफ्रेशमेंट कक्ष का निर्माण करने की भी बात कही गई है। कचरा प्रबंधन के तहत कचरा निस्तारण के लिए चल रहा कार्य अंतिम चरण में बताया गया। साथ ही साथ अधूरे पड़े शिक्षक क्वाटर को भी पूरा करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, कुलसचिव डा. वीरेंद्र कुमार गुप्ता, सीसी डीसी डा. आरएन सिन्हा, वित्त पदाधिकारी डा. सुरेंद्र कुशवाहा, रूसा के नोडल अफसर डा चंद्रशेखर सिंह, राज्य सरकार के आर्किटेक्चर अरुण कुमार,डा. राजू राम विश्वविद्यालय के अभियंता अरविंद कुमार, व मो. रिजवान उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ