रविवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद महमूद आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कटकमसांडी मिस्बाह उल इस्लाम शामिल हुए।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की हुई बैठक। 
रविवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद महमूद आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कटकमसांडी मिस्बाह उल इस्लाम शामिल हुए। वक्ताओं ने एआईएमआईएम की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष महमूद आलम ने कहा कि मजलिस की मजबूती के लिए जरूरी है कि आम आवाम से जुड़े लोगों के हक एवं समस्याओं को दिलाने में सहयोग करें। मजलिस की मजबूती के लिए उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां भी सौंपी जिसमें अधिवक्ता मोहम्मद आफताब आलम को बरही विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इनके अतिरिक्त मोहम्मद नईम अंसारी अधिवक्ता को सदर विधानसभा, सूरज दास को जिला उपाध्यक्ष के अतिरिक्त बरकट्ठा विधानसभा का अध्यक्ष एवं मोहम्मद नाजीर हुसैन को मांडू विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिला महासचिव अधिवक्ता आफताब आलम ने कहा कि जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर सारे मजलिस के सदस्यों को संबंधित पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का निदान कराना चाहिए। मजलिस के पदाधिकारी उन्हें इंसाफ दिलाने का काम करेंगे। कार्यक्रम को मोहम्मद नाजीर अंसारी, मोहम्मद इबरार अंसारी प्रखंड अध्यक्ष विष्णुगढ़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद नाजीर हुसैन, इश्तियाक अंसारी, मोहम्मद जहांगीर आलम, नवादा विष्णुगढ़, अधिवक्ता मोहम्मद नईमउद्दीन अंसारी, सूरज दास एवं अमित पासवान के अतिरिक्त अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ