सूखाग्रस्त घोषित हो जिला, सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सीएम और कृषि मंत्री को लिखा पत्र।

सूखाग्रस्त घोषित हो जिला, सदर विधायक ने सीएम और कृषि मंत्री को लिखा पत्र। 

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को पत्र लिखकर हजारीबाग जिला सहित प्रदेश के अन्य जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है।

हजारीबाग जिले के साथ झारखंड के ज्यादातर जिले सूखे की मार झेलने को मजबूर हैं। आषाढ़ का महीना समाप्ति हो चला अब सावन आ चला बावजूद अब तक खरीफ फसल धान की रोपाई शुरू नहीं हो सकी है। पानी की एक-एक बूंद के लिए धान के बिचड़े झुलस रहे हैं। पूरा क्षेत्र सूखाग्रस्त की चपेट में है। झारखंड में लगभग 95 प्रतिशत खेती योग्य खेत परती पड़ी है और सूखे की आशंका से स्थानीय किसान बेहद चिंताग्रस्त हैं। बारिश कम होने और प्राकृतिक जलस्रोतों में भी जलस्तर नगण्य होने की वजह से धान की खेती पूरी तरह प्रभावित होती दिख रही है। जबकि स्थानीय किसानों के मुताबिक धान के बिचड़े को बिहन देने के 21 दिन उपरांत ही रोपाई कर दी जाती है लेकिन एक महीने के बाद भी बिहन तैयार नहीं होने और बारिश की कमी से तैयार बिचड़े के झुलसने की वजह से रोपाई नहीं होना अति चिंतनीय है।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ