शहर के कई ईलाके में गंदे पानी की हो रही है सप्लाई।

शहर के कई ईलाके में गंदे पानी की हो रही है सप्लाई। 

जागो निवास गली मटवारी, हुरूहूरू, बाबूगांव कोर्रा सहित शहर के कई इलाकों में पहले तो पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो रही थी। अब जब एक दफा पानी की सप्लाई शुरू हुई तब नई मुसीबत आ गई है। शहर के कई इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। इससे दर्जनों घर प्रभावित हैं।

सप्लाई के पानी का उपयोग कपड़ा साफ करने, नहाने-धोने और साफ-सफाई में किया जा रहा है। वाटर सप्लाई का पानी इस तरह घरों में आ रहा है कि पेयजल में इसका उपयोग कर लेने से बीमार होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। मजबूरी बस जान बचाने लोगों को जार वाला पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बोरिंग नहीं करा सकते हैं। पूरा मोहल्ला सप्लाई पानी पर आश्रित है। जागो निवास के मोड़ पर दूर-दूर से लोग पानी लेते आते हैं। लेकिन उन्हें निराश होना पड़ रहा है। इस संबंध में शिकायत करने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी बिजली विभाग को दोष देते हैं। जबकि बिजली विभाग के अधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को जिम्मेवार ठहराते हैं। दोनों की लड़ाई का खामियाजा शहर के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। फिलहाल गंदा पानी आपूर्ति के लिए वाटर सप्लाई का ठेकेदार जिम्मेवार है। ठेकेदार के गैर जिम्मेदाराना रवैया से शहर में आवश्यक सेवा प्रभावित हो रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार और कनीय अभियंता पर आवश्यक सेवा प्रभावित करने को लेकर एक्शन लेना चाहिए। राकेश सिंह ने कहा कि यदि छड़वा डैम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली समस्या उत्पन्न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उच्च क्षमता वाले जनरेटर खरीदने की जरूरत है तो शहर के लोग चंदा देने को तैयार हैं। लेकिन लोगों को रोजाना दो वक्त पानी मिलनी चाहिए।
Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ