शिवपुरी को मिला भव्य काली मंदिर का तोहफा।
शहर के शिवपुरी को भव्य काली मंदिर का तोहफा मिला है। सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्स्व बुधवार की देर रात संपन्न हुआ।
इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर मां काली समेत दस महाविद्याओं, शिव परिवार, पंचमुखी हनुमान, राधा कृष्ण, नवग्रह, बटुक भैरव सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है। मंदिर के भीतर राजस्थान के कारीगरों ने बखूबी नक्काशी की है। वास्तुशिल्प और कारीगारी देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाता है।
प्रतिदिन यहां हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञमंडप की परिक्रमा की। पूर्णाहूति के दिन देवघर से आये धर्मानंद पाठक की अध्यक्षता में 11 बजे रात्रि को शिवपार्वती का विवाह संपन्न कराया। सुबह छह बजे से रात्रि बारह बजे तक लगातार श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मौके पर अखंड भंडारे का आयोजन किया गया। कथा वाचक डॉ आशुतोष तिवारी ने सातों दिन कथा सुनाई।
शिवपुरी काली पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि यज्ञ सभी के प्रयास से पूर्ण हुआ। अयोध्या, वाराणसी सहित देश के अन्य क्षेत्रों से आए पंडित ,पुजारी आचार्य जगदीश दास साथ ही काली पूजा समिति के पदाधिकारी, सदस्य, शिवपुरी के स्थानीय महिला पुरुष श्रद्धालु, हजारीबाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का बहुत योगदान रहा। सेवानिवृत विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार प्रधान ने कहा कि यज्ञ से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं। यज्ञ में मुख्य यजमान प्रशांत कुमार प्रधान रहे। यज्ञ एवं मंदिर निर्माण में दान दाताओं को सहृदय आभार। यज्ञ में बतौर यजमान निशांत कुमार प्रधान, आशिष कुमार सिन्हा, बिट्टू सिन्हा, सन्नी सौरभ यजमान के रूप में शामिल हुए। सदर विधायक मनीष जायसवाल, महापौर रौशनी तिर्की, भैया अभिमन्यु प्रसाद, गूतुल कुमार, उदयभान नारायण सिंह, अंजली कुमारी, हरीश श्रीवास्तव, अशोक यादव, बटेश्वर मेहता, बबलू सिंह, दीना यादव, शांतनु मिश्रा, केदार साव, मोहन साव समेत पूर्णाहुति में हजारीबाग शहर सहित अन्य जिले से सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वहीं यज्ञ समिति के संतोष कुमार कसेरा, अजय सिन्हा, पप्पू सिंह, चंदन पाठक, चंदन कसेरा, शंकर प्रसाद अम्बष्ठ, दिवाकर कुमार, मोहर दास, अखौरी ब्रजेश सहाय, अजय साव, कुंदन पाठक, किशोर सिन्हा, संजीव कुमार, बिपिन सिंह, डब्बू कसेरा समेत कई शामिल थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें