पुत्र की मौत के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम, हत्या की आशंका।
पुत्र की मौत के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम, हत्या की आशंका।
कटकमसांडी। हजारीबाग-कटकमदाग थाना क्षेत्र के शंकरपुर को गुरुवार की देर शाम जाम कर दिया गया। विदित हो कि 11 जुलाई स्व महादेव राम के पुत्र दिनेश कुमार को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को रात्रि आठ बजे मौत हो गयी। इधर इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गये और शंकरपुर रोड को जाम कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
गुरुवार 14 जुलाई को सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां मालती देवी ने कटकमदाग थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका व्यक्त की। जिसमें उसी गांव के आकाश कुमार पासवान पिता रंजीत राम की संलिप्तता होने की बात कह रही है। हत्या में शामिल लोगों के गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम किया। जाम स्थल पर थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति पहुंच कर सड़क जाम हटाने का अनुरोध कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें