फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते एसपी मनोज रतन चोथे से अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।

फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते एसपी मनोज रतन चोथे से अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।

जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाए सवाल। 

फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते एसपी मनोज रतन चोथे से अपराध पर रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि व्यवसायी सुजीत देव हत्याकांड के बाद से छोटे बड़े व्यापारियों में रोष एवं भय का माहौल है। पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करे। व्यवसायी मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपया मुआवजा दे। इसके साथ जिले भर के व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। चेंबर के अध्यक्ष शंभूनाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते अपराध पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि जिला में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। शहर के गुरु गोविंद सिंह रोड के व्यवसायी सुजीत देव की हत्या कर दी गई एवं अपराधी निकल गए। घटनास्थल सदर थाना से मात्र 500 गज की दूरी पर स्थित है। पुलिस अब तक न तो अपराधियों को पकड़ पाई है न ही घटना का उद्भेदन हो पाया है। इस घटना में जिले के तमाम व्यवसायियों में रोष एवं भय का माहौल है। जिला प्रशासन हमेशा़ कानून व्यवस्था को पुख्ता रहने दावा करता है। परंतु उसकी नाक के नीचे ही घटनाएं घट रही है। चैंबर यह मांग करती है कि घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करे। साथ ही मृतक व्यवसायी के परिजनों को बतौर मुआवजा 25 लाख मुवाअजा दी जाए। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की व्यवस्था की जाए। ताकि व्यवसायी ओर उनके परिजन सुरक्षित महसूस कर सकें। व्यवसायियों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ