श्रीनिवास अस्पताल डेमोटांड़ स्टोरकीपर कर्मचारी की सड़क हादसे में हुई मौत, हेलमेट होती तो बच जाती जान
श्रीनिवास अस्पताल डेमोटांड़ स्टोरकीपर कर्मचारी की सड़क हादसे में हुई मौत, हेलमेट होती तो बच जाती जान
हजारीबाग : दारू जबरा निवासी एक युवक की मौत डेमोटांड़ में सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। युवक बाइक से अपनी ड्यूटी करने श्रीनिवास अस्पताल डेमोटांड़ जा रहा था, जहां वह स्टोरकीपर का काम करता था। हादसे का शिकार हुए युवक का नाम मोहम्मद जहांगीर (उम्र 30 वर्ष )पिता मोहम्मद शहादत है। युवक हर दिन की तरह मंगलवार को भी अपने जबरा स्थित घर से ड्यूटी करने को निकला। तभी श्रीनिवास अस्पताल जाने वाले मोड के पास मुड़ा तभी एक दस चक्का ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी होने पर तत्काल उसे श्रीनिवास अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृत युवक का विवाह इस वर्ष 12 मई को हुआ था, जिसके दो माह बाद ही अपनी पत्नी को अकेला छोड़कर वह इस दुनिया से चला गया। उसके घर में शव पहुंचने के बाद उसे देखने वालों का तांता लग गया। अपनी बस्ती के होनहार युवक की मौत से हर कोई गमगीन था। युवक की शव को मंगलवार की शाम जबरा कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
हेलमेट पहनते तो बच सकती थी जान
प्रशासन के द्वारा बार- बार हेलमेट पहनने के आग्रह के बाद भी बाइक सवार हेलमेट पहनना पसंद नही करते है जिस कारण असमय कितने लोगों की जान चली जाती है। मृत युवक जहांगीर की सड़क दुर्घटना में माथे पर ही गंभीर चोटें आई है। यदि वह हेलमेट पहने रहता तो हो सकती है तो उसकी जान बच जाती।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें