प्रेमिका का जन्मदिन मना रहे प्रेमी को पूर्व प्रेमी से पड़ा पाला, जमकर मारपीट, राहगीरों ने भी किया हाथ साफ।

प्रेमिका का जन्मदिन मना रहे प्रेमी को पूर्व प्रेमी से पड़ा पाला, जमकर मारपीट, राहगीरों ने भी किया हाथ साफ। 

हजारीबाग : गांधी मैदान मटवारी मार्केट के समीप मंगलवार को  प्रेमी को अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाना मंहगा पड़ गया। केक काटने से पहले पूर्व प्रेमी का आगमन हो गया और फिर क्या था, बीच बाजार एक युवती को लेकर जमकर मारपीट हो गई। लात घूंसे चले। एक साथ एक दूसरे को आधा दर्जन युवकों द्वारा मारपीट करता देख मार्केट में भगदड़ मच गई। इसके बाद स्थिति यह हो गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रेमी के साथ आए युवकों द्वारा युवती को लेकर धक्का मुक्की करता देख भीड़ भी युवकों से उलझ गई। आपस में मारपीट कर रहे युवक अब भीड़ का शिकार हो चुके थे। युवकों को भीड़ ने घेर लिया और इस दौरान कई राहगीरों ने युवकों पर हाथ साफ कर निकल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाकर युवक और युवती को थाने ले गई। पूरा माजरा प्रेमिका का जन्मदिन मनाने का है, जिसे लेकर पूर्व प्रेमी और वर्तमान प्रेमी में झगड़ा हो गया और मटवारी में गांधी मैदान मार्केट में मारपीट हो गई। हिरासत में लिए गए युवकों को उनके अभिभावक को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया था। मारपीट की यह घटना मटवारी में चर्चा का विषय बना रहा।

टिप्पणियाँ