प्रसव पूर्व लिंग भ्रूण की पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग का शहर के अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों पर छापा।
प्रसव पूर्व लिंग भ्रूण की पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग का शहर के अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों पर छापा।
हजारीबाग : प्रसव पूर्व लिंग भ्रूण की जांच को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश सिविल सर्जन डॉ एस पी सिंह के द्वारा एसीएमओ डॉ सी बी प्रतापन की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा शहर के अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की गई। इस दौरान अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में डाक्टर की उपस्थिति एवं कागजातों की जांच की गई। इस क्रम में बुधवार को शहर के नवाबगंज रोड स्थित प्रतिभा डायग्नास्टिक एवं हजारीबाग पैथोलॉजी की जांच की गई। गौरतलब है कि जिला में घटते लिंगानुपात एक बडी समस्या बन कर उभरी है। इसके बड़े कारणों में प्रसव पूर्व लिंग भ्रूण निर्धारण और अवैध गर्भपात है। अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की जांच को लेकर एसीएमओ सह जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सीबी प्रतापन की अगुवाई में गठित टीम में डॉ जूही चावला, युवा प्रहरी के सचिव मनमीन अकेला एवं सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी राजकुमार शामिल थे। वहीं डॉ सीबी प्रतापन ने बताया कि टीम के द्वारा पहले दिन शहर के दो अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच की गई। जिसमें प्रतिभा डायग्नास्टिक एवं हजारीबाग पैथोलॉजी शामिल है। साथ ही बताया कि दोनों ही संस्थान की जांच के बाद किसी प्रकार की अनियमितताएं नहीं पाई गई। दोनों ही स्थानों पर डाक्टर उपलब्ध थे। साथ ही दोनों संस्थानों के कागजातों में भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई। दोनों ही संस्थान का जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निबंधन प्राप्त था। वहीं बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश पर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच आगे भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि राज्य मुख्यालय से भी नियमित तौर पर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच का निर्देश दिया गया है।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें