टाटीझरिया के मुरूमातु में महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार।

टाटीझरिया के मुरूमातु में महिला ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार। 


टाटीझरिया के मुरूमातु में एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले अविवाहित प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार डाला। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, एएसआई अरविंद साव एवं टाटीझरिया पुलिस ने आरोपी प्रेमी और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे आपसी झगड़े में पत्नी अंजू देवी (30 वर्ष) ने अपने प्रेमी बालवीर तूरी (26 वर्ष) पिता स्व उमर तूरी को अपने घर पर बुलाकर उसके साथ मिलकर अपने पति भीम तूरी (32 वर्ष) पिता स्व दुखन तूरी को सिलवट से माथे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।

महिला और प्रेमी के बीच का रोड़ा बन गया था पति, 15 दिन पहले ही लौटा था ओमान से 

मृतक की पत्नी अंजू का प्रेम पड़ोस में रहनेवाले अविवाहित युवक बालवीर के साथ कई वर्षों से चल रहा था। इन दोनों के लव स्टोरी में पति विलन बन गया था। भीम 15 दिन पहले ही चार साल के बाद ओमान से लौटा था। इस दौरान महिला शादीशुदा होने की वजह से बंधंन में बंधी हुई थी, जिससे वह तंग आ चुकी थी। प्रेमी से छुप-छुपकर प्यार काफी मुश्किल हो गया था। इसी को देखते हुए महिला ने अपने प्रेमी के साथ यह खौफनाक कदम उठाया और जिसने उसे ब्याह कर घर लाया था उसे ही प्रेमी के साथ मिलकर सिलवट से माथे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। महिला का एक 12 वर्ष का बेटा सन्नी तूरी है। महिला का कहना था कि पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। टाटीझरिया पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ