शादी डॉट कॉम से ऑटो डेबिट के नाम पर युवक से ठगी

शादी डॉट कॉम से ऑटो डेबिट के नाम पर युवक से ठगी। 

अगर आप इंटरनेट पर वेबसाइट के जरिए जीवनसंगिनी की तलाश कर रहे हैं तो सिर्फ फोटो देखकर झांसे में नहीं आएं। जांच पड़ताल के बाद बात आगे बढ़ाएं। यदि शादी हो जाए तो संबंधित डाट कॉम से अपना नाम डिलीट कर दें। नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश में आया है। कोर्रा थाना क्षेत्र के देवांगना चौक स्थित मनीष कुमार से शादी डॉट कॉम से ऑटो डेबिट के नाम पर पैसे की ठगी का मामला सामने आया है। शादी डाट कॉम ने मनीष के बैंक खाते से ऑटो डेबिट के रूप में 1200 रुपए काट लिया है। शादी डॉट कॉम के कस्टमर केयर को फोन लगाकर पूछे जाने पर 1200 रुपए क्यों काटा गया, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।बताया गया है कि मनीष ने करीब दो साल पहले शादी डॉट कॉम में अपना प्रोफाइल बनाया था। प्रोफाइल बनाने के बाद कंपनी के गोल्ड प्लान को उसने रजिस्टर्ड कर पेमेंट फोन पे से किया था। कुछ माह पूर्व ही मनीष का शादी हो गई। जिसके बाद उसने उस प्रोफाइल को डिलीट करना चाहा, पर पासवर्ड भूल जाने की वजह से डिलीट नहीं कर पाया। लेकिन मंगलवार दोपहर को उसके खाते से 1200 रुपए काटे जाने का मैसेज आया। मनीष ने उस मैसेज का जांच पड़ताल किया तो पता चला कि शादी डॉट कॉम ने उसे ऑटो डेबिट किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके अकाउंट में मात्र दो हजार रुपए थे। जिससे 1200 रुपए काटे गए। मनीष के खाते में अगर लाख रुपए होता तो क्या उसमें से भी ऑटो डेबिट किया जाता। मनीष के खाते से पैसे काटे जाने की वजह से अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। पीड़ित साइबर सेल में लिखित आवेदन देकर शिकायत करने की बात कही है।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ