जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत उर्दू विषय के शिक्षकों का वेतन बकरीद से पहले नहीं मिला।

जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत उर्दू विषय के शिक्षकों का वेतन बकरीद से पहले नहीं मिला।
जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत उर्दू विषय के शिक्षकों का वेतन बकरीद से पहले नहीं मिला। इसे लेकर शिक्षकों में गुस्सा है। जिले के विभिन्न विद्यालयों में लगभग 80 शिक्षक कार्यरत हैं। 9 जुलाई तक इन शिक्षकों का वेतन नहीं मिला है। 10 जुलाई को रविवार है और बैंक भी बंद है। इस पर डीइओ पुष्पा कुजूर ने बताया कि शिक्षकों को पर्व के पहले वेतन मिल जाना चाहिए यह मैं भी मानती हूं किंतु ऐसा नहीं हो सका। इधर, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मो अतिकुज्जमा ने कहा कि त्योहार में भी शिक्षकों को वेतन नहीं देना शिक्षा पदाधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। वेतन भुगतान जैसे मामले पर डीएसइ गंभीर नहीं हैं। 
Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ