ट्यूशन पढ़कर अपने लॉज लौट रही थी। इस दौरान नाबालिग छात्रा को मटवारी बाबूगांव चौक से अगवा कर लिया गया, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
हजारीबाग में एक बार फिर नाबालिग को अगवा करने का मामला सामने आया है। जब वह ट्यूशन पढ़कर अपने लॉज लौट रही थी। इस दौरान पीड़िता को मटवारी बाबूगांव चौक से अगवा कर लिया गया। फिर कनहरी पहाड़ जैसे सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
दो माह पहले एक लड़की को अगवा कर बलात्कार और मौत की घटना के बाद से सतर्क कोर्रा पुलिस नाबालिग की तलाश करती घटनास्थल पर पहुंची और धावा बोलते आरोपी के चंगुल से पीड़िता को मुक्त करा लिया। बताया जाता है कि दोनों एक ही ईलाके के हैं। पहले से जान पहचान था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी नाबालिग लड़की को जबरन बाइक में बैठा कर कनहरी जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करते आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र का मोहन प्रसाद है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
नाबालिग की सहेली की सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस के अनुसार पीड़िता की साथ रहनेवाली एक सहेली ने घटना की जानकारी कोर्रा पुलिस को दी।उसने पुलिस को बताया कि मेरी सहेली को मटवारी बाबू गांव के समीप जबरन एक युवक अपनी बाइक पर खिंचकर बैठकर कनहरी जंगल की ओर ले गया है। सूचना पाते ही कोर्रा पुलिस अलर्ट हो गई। कनहरी जंगल की ओर पुलिस की गश्ती दल को भेजा गया। जंगल मे लड़की के साथ आरोपी दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। नाबालिग उसका विरोध कर रही थी। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर जंगल मे घुसकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने उसकी बात नहीं मानने पर नाबालिग के साथ जमकर मारपीट भी की। नाबालिग के बयान पर कोर्रा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें