रिटायर्ड सीसीएल कर्मी लालदेव महतो (70) की सर्प दंश से शनिवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई।

चरही । चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत के लाल बांग्ला निवासी रिटायर्ड सीसीएल कर्मी लालदेव महतो (70) की सर्प दंश से शनिवार को सदर अस्पताल मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लालदेव महतो शुक्रवार को शाम को अपनी बारी मुर्गी को बांध रहे थे। उसी बीच पीठ में सर्प ने डंस लिया। उन्होंने अपनी पत्नी बालमती देवी पत्नी को देखने को कहा पत्नी जबतक देखती तबतक वह बेहोश होकर जमीन मे गिर गए। तब परिजनों ने आनन फानन में उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए। जहां शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

टिप्पणियाँ