कटकमसांडी स्टेडियम के सुदृढ़ीकरण के लिए सदर विधायक ने स्थानीय युवा खिलाड़ियों के समूह को सौंपा 7 लाख रुपए का अनुसंशा पत्र।

कटकमसांडी स्टेडियम के सुदृढ़ीकरण के लिए सदर विधायक ने स्थानीय युवा खिलाड़ियों के समूह को सौंपा 7 लाख रुपए का अनुसंशा पत्र

जल्द होगा कटकमसांडी स्टेडियम का कायाकल्प, निखरेगा क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा- मनीष जायसवाल 
-----------------------------------------------------
युवाओं के लिए खेल की महत्ता को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल खेल व खिलाड़ियों के उत्थान हेतु लगातार प्रयासरत रहते हैं। गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति विशेष अभिरुचि जागृत करने हेतु विधायक मनीष जायसवाल ने एक पहल की है। युवाओं की भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गुरुवार को अपने द्वारा पूर्व में किए हुए घोषणा पर अमल करते हुए विधायक निधि वर्ष 2020-21 के अंतर्गत कटकमसांडी ब्लॉक के बगल में अवस्थित प्रखंड स्तरीय कटकमसांडी स्टेडियम में चारदीवारी, गार्डवाल, नाली एवं रंगाई कार्य हेतु 07 लाख़ रुपए का अनुशंसा किया है। विधायक मनीष जायसवाल ने यह अनुसंशा पत्र कटकमसांडी के युवा खिलाड़ी के समूह को अपने विशेश्वर दयाल पथ अवस्थित विधायक कार्यालय सभागार में उन्हें  सौंपा। मौके पर विशेष रूप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा के युवा नेता सुमन रॉय, अनुराग मित्तल सहित युवा खिलाड़ी अरविंद रजक, रंजीत अग्रवाल, अंतिम कुमार, सनातन कुमार, चंदू कुमार, पंकज कुमार, शहजाद, विवेक कुमार, कुंदन सिंह, कुंदन कुमार, सरोज रंजन, साजन कुमार, बीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, शशि कुमार, पप्पू कुमार और अंशु कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। अनुसंशा पत्र सौंपने के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने युवाओं से क्षेत्र में खेल के विकास और खिलाड़ियों के उत्थान को लेकर विशेष चर्चा- परिचर्चा की।
 मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि खेल से युवाओं में ना केवल शारीरिक शक्ति कि वृद्धि होती है बल्कि मानसिक शक्ति का भी विकास होता है और उनमें संकल्प की दृढ़ता, संगठन की क्षमता और अनुशासनप्रियता बढ़ती है साथ ही सजगता, सहनशीलता, सहयोग, साहस आदि गुणों का भी संचार होता है। क्षेत्र के युवाओं  के हितों को ध्यान में रखते हुए खेल और खिलाड़ियों के विकास और उत्थान को लेकर हम सदैव तत्पर रहते हैं और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट सहित अन्य खेलों के प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का पूरा प्रयत्न करते हैं। कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए कटकमसांडी स्टेडियम वरदान हैं और इसकी जर्जर स्थिति में बदलाव को लेकर जल्द विधायक निधि की राशि 07 लाख रुपए से स्टेडियम का कायाकल्प होगा और इसका लाभ स्थानीय युवा खिलाड़ियों को अभ्यास में  मिलेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में यह स्टेडियम भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा। 

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ