6 लाख मूल्य का अवैध कोयला जब्त, कोर्रा थाना में मामला दर्ज।

6 लाख मूल्य का अवैध कोयला जब्त, कोर्रा थाना में मामला दर्ज।


कोर्रा थाना के नगवां चेक पोस्ट के पास शुक्रवार शाम जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार एवं खान निरीक्षक सुनिल कुमार ने कोयला लदे वाहनों की जांच के क्रम में तीन ट्रक पकड़ा। सभी चालक मौके से फरार हो गए। तीनों ट्रकों को कोर्रा थाना के हवाले करते हुए तीनों ट्रकों के मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रकों पर लगभग 6 लाख रुपए का 20-20 टन उच्च ग्रेड का कोयला लदा हुआ है। यह कोयला बरही होते हुए बिहार ले जाने की तैयारी में थे। खनन विभाग ने शुक्रवार को दो थाना चौपारण, कोर्रा में कुल 5 कोयला लोड गाड़ी पकड़ा है। इसके अलावा दो स्टोन चिप्स की गाड़ी जब्त किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि खनिज संपदा के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।


टिप्पणियाँ