दिल्ली जा रहे यात्री के बैग से नया बस स्टैंड में मिला 56 किलो गांजा।

दिल्ली जा रहे यात्री के बैग से नया बस स्टैंड में मिला 56 किलो गांजा। 

दिल्ली जा रहे यात्री के बैग से मिला 56 किलो गांजा। नया बस स्टैंड आया था बस पकड़ने, सभी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के।

हजारीबाग : रेलवे स्टेशन पर जांच तेज होने के कारण अब तस्कर सवारी वाहनों के मध्यान से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे है। ऐसे ही तीन यात्रियों को 56 किलो गांजा के साथ पकड़ कर बड़ा बाजार पुलिस को सौंप दिया है। नशा के कारोबारी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तीनो आरोपी गांजा को ओडिशा से खरीदकर दिल्ली खपाने के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि आरोपियों के बैग से पुलिस ने भारी मात्रा में रुपये भी बरामद किया है। बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी घटना को ले कर कुछ भी बताने से परहेज करते रहे। सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात्रि रांची से दो यात्री हजारीबाग प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचे और हजारीबाग से दिल्ली जाने वाले बस में सवार हो गए। बस 11.30 बजे अपराह्न दिल्ली रवाना होती है। बस रवाना से पूर्व बस में बैठे सवारी लोड होने वाला सभी समान को सीसीटीवी कैमरे की जद से गुजरना पड़ता है। इसी क्रम में बैग में रखे सामानों की स्क्रीनिंग की जाती है। जांच के बाद सभी यात्रियों को सवार होने दिया जाता है। इसी दौरान जांच के क्रम में नशा के कारोबारी पकड़े गए। बस पड़ाव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

टिप्पणियाँ