अन्नदा महाविद्यालय का 44वां स्थापना दिवस मना।

अन्नदा महाविद्यालय का 44वां स्थापना दिवस मना। 

विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा एवं मानवीय मूल्यों को ग्रहण करने की आवश्यकता है। उक्त बातें सचिव डॉ सजल मुखर्जी ने महाविद्यालय के 44वें स्थापना दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही।
प्रभारी प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अन्य सुविधाओं का विस्तारित करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक सचिव डॉ पीएस मुखर्जी की स्मृति में स्टूडेंट कार्नर का उद्घाटन सचिव डॉ सजल मुखर्जी, शासी निकाय के सदस्य आसित चटर्जी, मनोज सेन, सिद्धांत चंद्र, प्रभारी प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया। स्टूडेंट कार्नर में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए स्टेशनरी, फोटो स्टेट, विभिन्न प्रकार के फार्म समेत वाटर कुलर और पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम का समापन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्व शिंजो आवे की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य के अलावा सैकड़ों विद्यार्थी समेत अभिभावक मौजूद थे।
Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ