20 लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सक अभिजीत राय की हत्या की गई थी।


20 लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सक अभिजीत राय की हत्या की गई थी। इसका खुलासा जेल भेजे गए आरोपी रोशन यादव को पुलिस दो दिन के रिमांड में लेने के बाद हुआ है। इसी के आधार पर घटना में शामिल एक आरोपी प्रेम कुमार यादव को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। इसकी जानकारी देते कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति ने कहा कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे पैसा का मामला है। हालांकि पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है। सभी आरोपी बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त मे होगें। चिकित्सक का शव 29 जून को कटकमदाग प्रखंड के अडरा पंचायत के पिंडराही जंगल से पुलिस बरामद की थी। शव मिलने के बाद कुसुम्भा पंचायत के मुखिया कल्लू राम, पूर्व मुखिया गणेश तुरी के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण कटकमदाग थाना पहुंच कर घेराव भी किया था। ग्रामीणों की मांग है कि हत्या में शामिल व्यक्तियों पर स्पीडी ट्रायल केस चलाकर सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाय। इसके अलावा मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय। बताया जाता है कि 25 जून को दोपहर 12.30 बजे कुसुम्भा गांव से चिकित्सक का उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह एक महिला को अपने क्लिनिक में पानी चढ़ा रहे थे। पानी चढ़ाने के दौरान वह बगल किराए के मकान में खाना खाने गया। पत्नी जबतक खाना निकाल ही रही कि उसी वक्त एक बोलेरो उसके पास आया और उन्हें बैठाकर ले जाया गया। इस बाबत कटकमदाग थाना में अपहृत के भाई मिलोन राय पिता आनंतो राय ग्राम चंद्रपरा थाना गायगड़ा जिला उत्तर 24 परगना कोलकाता के शिकायत पर कटकमदाग थाना में धारा 366 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि अपहृत अभिजीत कुमार राय कोलकाता से 2013 में डॉक्टरी का काम करने के लिए हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुम्भा गांव आया था। वह 10 वर्षो से उपेंद्र यादव पिता सीताराम यादव के घर में किराए के मकान में रह रहे थे। जबकि डिस्पेंसरी और क्लीनिक दुखन यादव पिता स्व जयराम गोप के घर में चला रहे थे। 25 जून 2022 को दोपहर 12.30 कुसुम्भा गांव के रोशन कुमार यादव पिता विनोद यादव क्लीनिक में आया और उसे बुलाकर उजला रेंजर बोलेरो में बैठा कर खुद गाड़ी चला कर अपहरण की नीयत से ले गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि 24 जून 2022 को आठ बजे रात्रि में कुसुभा गांव के मुकेश यादव उर्फ मिट्ठू यादव पिता चौधरी यादव ने जान मारने की भी धमकी दी थी। 25 जून की देर रात तक डॉ अभिजीत कुमार राय क्लीनिक डेरा पर नहीं आये तो पत्नी पूजा रॉय ने इसकी जानकारी अपने भाई और परिजन को दी और उनके फोन पर जब संपर्क किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला। अपह्रत के भाई ने रोशन कुमार यादव औऱ मुकेश कुमार यादव पर अपहरण का आरोप लगाया था।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp





टिप्पणियाँ