उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 16 हजार रुपये,एक टैब और कुछ कागजात की हुई लूट।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 16 हजार रुपये,एक टैब और कुछ कागजात की हुई लूट।
दारू( हजारीबाग ) :कबिलासी पंचायत के उच्चाभेड़ा जंगल में शुक्रवार की शाम को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 16000 रुपये की लूट हो गई। कंपनी के कर्मी बसंत कुमार बादल ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि वह झरपो की तरफ से पैसा कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी एक बाइक में सवार दो लोगों ने उसके बैग को झपट्टा मारकर छीन लिया। उस बैग में नगद 16 हजार , एक टैब और कुछ कागजात थे। कर्मी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर दारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तबतक उसी रास्ते से दूसरे बाइक से गुजर रहे एक लुटेरों मनोउर अंसारी धर्मपुर टाटीझरिया निवासी को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया। फाइनेंस कंपनी के कर्मी को बुलाकर हिरासत में लिए गए व्यक्ति की शिनाख्त कराई गई, जिसके बाद उससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की । पूछताछ में उसने पुलिस को अपने चार अन्य साथियों का नाम बताया । पुलिस द्वारा रात भर की गई छापामारी में पवन गिरी कबिलासी और सिकंदर कुमार रविदास गाड़ी साड़म निवासी को गिरफ्तार कर लूट के पैसे भी बरामद किया है जबकि दो अन्य साथी बादल बिहार व रोहित कुमार झरपो निवासी फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों ने लूटी गई रकम को तीनों ने आपस में पांच पांच हजार रुपये बांट लिए थे। पांच लोगों की इस टीम का मुख्य सरगना मनोउर ही है, जिसका झुमरा में गैराज की दुकान है।
भारत फाइनेंस से मई महीने में हुई 2 लाख रुपये की लूट में भी शामिल थे आरोपी।
इसी वर्ष मई महीने में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर पेटो में दो लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसमे भी इनकी टीम के ही लोग शामिल थे।उस समय भी इनलोगों ने लूट की राशि आपस में बांट लिया था। दारू थाना पुलिस को यह सफलता अशोक टुड्डू के नेतृत्व में मिली है जिनके साथ एएसआई बैजू एक्का, देवेंद्र शर्मा, सुनील कुमार के साथ पूरे दलबल के लोग शामिल थे। दारू थाना पुलिस की त्वरित करवाई से मिली सफलता पर दारू थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें