कटकमसांडी प्रखंड में सरकारी गैरसरकारी कार्यालय में 16 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है। बकाएदारों की सूची में कटकमसांडी थाना भी शामिल है।

कटकमसांडी प्रखंड में सरकारी गैरसरकारी कार्यालय में 16 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है। बकाएदारों की सूची में कटकमसांडी थाना भी शामिल है।

कटकमसांडी प्रखंड में सरकारी गैरसरकारी कार्यालय में 16 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है। बकाएदारों की सूची में कटकमसांडी थाना भी शामिल है। जबकि सबसे अधिक बिजली बिल 4 लाख 26 हजार 962 रुपया परियोजना बालिका विद्यालय का है। जबकि दूसरे स्थान पर जीटीएल कंपनी जिसके पास 3 लाख 10 हजार 219 रुपया है। इसी प्रकार कटकमसांडी थाना में 1 लाख 36 हजार, बीआरसी में 1 लाख 31 हजार और बीएसएनएल में 1 लाख 23 हजार 945 रुपया बकाया है।

 
इसी प्रकार कटकमसांडी एसबीआई शाखा सहित कई सरकारी स्कूल बकाएदार के लिस्ट में शामिल है। विभाग के अधिकारी ने बकाएदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। विभाग के एसडीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर बकाया बिल जमा नहीं करनवाले विभाग के अधिकारी के खिलाफ जहां केस दर्ज किया जायेगा वहीं उस कार्यालय का बिजली कनेक्शन भी काटा जायेगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि 12 जुलाई को कटकमसांडी पावर सब-स्टेशन में बिजली बिल वसूली शिविर लगाया जायेगा जहां पर बकाएदार अपने अपने बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ