रूपेश हत्याकांड के 10 फरार आरोपियों के घर चिपकाया कोर्ट का इश्तेहार।
बरही के बहुचर्चित रूपेश पांडे हत्याकांड के 10 नामजद फरार आरोपियों के खिलाफ बरही थाना पुलिस ने दुलमाहा जाकर उनके घरों में कोर्ट का इश्तेहार चिपकाया।
रूपेश हत्याकांड के 10 फरार आरोपियों के घर चिपकाया कोर्ट का इश्तेहार।
बरही के बहुचर्चित रूपेश पांडे हत्याकांड के 10 नामजद फरार आरोपियों के खिलाफ बरही थाना पुलिस ने दुलमाहा जाकर उनके घरों में कोर्ट का इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार चिपकाने में थानाप्रभारी ललित कुमार, एसआई आदित्य कुमार, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार, ओमप्रकाश कुमार, महेंद्र सिंह और पुलिस जवान शामिल थे। थाना प्रभारी ने इश्तहार चिपकाते हुए दुलमाहा के ग्रामीणों से कहा कि फरार आरोपियों के परिजनों से कहें कि सभी नामजद अभियुक्त थाना में आकर समर्पण करें अन्यथा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
हत्याकांड के फरार आरोपियों में मो फैसल, मो तैयब, मो सदीक, मो इफ्तेखार, मो सलमान, मो अमन, मो फरहान, मो लुकमान, मो जिब्रेल और मो जाहिद शामिल हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें