Ramgarh: वर्षों से बंद पड़ी केंद्रीय विद्यालय में मिला सुनील कुमार विश्वकर्मा का शव।

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र रीवर साईड केंद्रीय विद्यालय में मिला सुनील कुमार विश्वकर्मा का लवारीश अवस्था में मिला शव। मिली जानकारी अनुसार रीवर साईड केंद्रीय विद्यालय जर्जर होने के कारण वर्षों से बंद अवस्था में पड़ा हुआ जहां स्थानीय लोगों को आसपास बदबू महसूस होने पर कुछ अनहोनी का अंदेशा महसूस हुआ जिस दौरान भुरकुंडा पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय प्रथम तल्ला से लवारिस हाल में सुनील कुमार विश्वकर्मा गढ़वा अरसली निवासी का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घर वाले को सूचना दे दी गई है, पर पुलिस को घटनास्थल पर कोलड्रिंक के बोतल सेंट्रल इंस्टीट्यूट साइकेट्रि कांके रांची का कागजात मिली जिससे डेड बॉडी का पहचान सुनील कुमार विश्वकर्मा गढ़वा अरसाली का रहने वाला के रूप में शिनाख्त हो रहा है लेकिन पुलिस के मुताबिक जब तक डेड बॉडी का सही पूर्वक पहचान नाहो दृतीये दृष्टि से भी देखा जा रहा शायद किसी के द्वारा कागजात फेंक दिया गया है जिससे लोग गुमराह हो जाएं। वहीं घटनास्थल पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी। इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो। थाना प्रभारी अजीत भारती। अक्षय कुमार जांच पड़ताल कर रही है। 

टिप्पणियाँ