ओल्ड एज होम मे रह रहें बुजुर्गों को पेंशन देने के लिए हजारीबाग प्रशासन की अच्छी पहल

उपायुक्त हजारीबाग नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार स्थानीय डिपुगढ़ा हजारीबाग अवस्थित ओल्ड एज होम  मे रह रहे वृद्धो, विधवाओं को सर्वजन पेंशन के अंतर्गत आच्छादित करने के उद्देश्य से कैंप लगाने का आदेश दिया। इस क्रम में आज शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग हजारीबाग द्वारा ओल्ड एज होम में कैंप का आयोजन कर वृद्ध एवं विधवाओं का पेंशन स्वीकृति हेतु 13 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए तथा उनकी समस्याएं सुनी गई। 

विदित हो कि ओल्ड एज होम में फिलहाल 24 बुजुर्ग आवासित है जिसमें से 6 बुजुर्ग पेंशन योजना से लाभान्वित हैं।

इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ