इचाक के ऐतिहासिक धरोहर श्री राम जानकी मंदिर छोटा अखाड़ा मठ को अवैध कब्जा से बचाने के लिए ग्रामीणों ने डीसी, एसडीओ और इचाक सीओ से गुहार लगाई!

इचाक के ऐतिहासिक धरोहर श्री राम जानकी मंदिर छोटा अखाड़ा मठ को अवैध कब्जा से बचाने के लिए ग्रामीणों ने डीसी, एसडीओ और इचाक सीओ से गुहार लगाई!

आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि आदर्श इंटर कॉलेज के संचालक जीवन मेहता, मनीष मेहता एवं मनोज मेहता झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद छोटा अखाड़ा के जमीन को हथियार से लैस होकर अखाड़ा की भूमि पर जेसीबी मशीन से ट्रेंच काटकर दखल कब्जा करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।


इचाक के ऐतिहासिक धरोहर श्री राम जानकी मंदिर छोटा अखाड़ा मठ को अवैध कब्जा से बचाने के लिए ग्रामीणों ने डीसी, एसडीओ और इचाक सीओ से गुहार लगाई है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि आदर्श इंटर कॉलेज के संचालक जीवन मेहता, मनीष मेहता एवं मनोज मेहता झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद छोटा अखाड़ा के जमीन को हथियार से लैस होकर अखाड़ा की भूमि पर जेसीबी मशीन से ट्रेंच काटकर दखल कब्जा करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। लिखा है कि छोटा अखाड़ा से सैकड़ों हिंदू जनमानस का आस्था जुड़ा है। उसकी देखरेख न्यास परिषद द्वारा होने के बावजूद यह धार्मिक स्थल की भूमि पर निगरानी नहीं कि जा रहा है। इधर कुछ दिन से माफियाओं द्वारा भूमि को दखल क लगे हैं। 11 जनवरी को आदर्श इंटर कॉलेज के संचालकों ने ट्रैंच की कटाई कर दी गयी। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो संचालक द्वार ग्रामीणों का धमकी दिया गया।  बताया गया कि मौजा हदारी के खाता नंबर 4, प्लॉट नंबर 2660, 2661 का जमीन पर छोटा अखाड़ा की परिसंपत्ति है। इसके बचाव के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया। आवेदन देने वालों में मुखिया अशोक कपरदार, पंचायत समिति सदस्य विनय धवन, मंडल अध्यक्ष सुभाष सोनी, पूर्व सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, प्रदीप धवन, सुधाकर शर्मा, सुदीप सिंह, राजेश ठाकुर, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, इंदर यादव, नंदू राम समेत कई ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।

टिप्पणियाँ