सीसीएल के तापिन साउथ कोल डंप को प्रबंधन ने अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया है।
सीसीएल के तापिन साउथ कोल डंप को प्रबंधन ने अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया है।
जिस कारण यहां के विस्थापित, प्रभावित और शिक्षित बेरोजगार रोजगार के अभाव में इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं।
सीसीएल के तापिन साउथ कोल डंप को प्रबंधन ने अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया है। जिस कारण यहां के विस्थापित, प्रभावित और शिक्षित बेरोजगार रोजगार के अभाव में इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं। यहां के ग्रामीण रौशनी देवी, महादेव रविदास, राजन कुमार,संतोष कुमार ने तापिन साउथ प्रबंधन को लिखित दिया है। कहा है कि रोड सेल का कोयला पावर प्लांट में हस्तांतरित नहीं किया जाय। तापिन साउथ रोड सेल सीसीएल वे द्वारा विस्थापित, प्रभावित और शिक्षित बेरोजगार युवकों को वैकल्पिक रोजगार से जोड़ने के लिए मुहैया किया गया था सीसीएल प्रबंधन ने किसी कारणवश अनिश्चितकाल के लिये बंद दिया है। लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं। ग्रामीणों ने प्रबंधन से मांग की है कि जब-तक लोकल सेल विस्तार रूप से चालू नहीं हो जाता, तब तक लोकल सेल के कोयले को किसी तरह से हस्तांतरित नहीं किया जाय। अगर ऐसा किया गया तो विरोध किया जाएगा। साथ ही ट्रांसपोर्टिंग के कार्यों को ठप कर दिया जाएगा। जिसकी सारी जबावदेही प्रबंधन की होगी। प्रतिलिपि महाप्रबंधक मांडू विधायक, उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को दिया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें