सदर एसडीओ के आदेश का उल्लंघन कर हाईवा और भारी मालवाहक वाहन स्कूल अवधि में प्रवेश कर जा रहे हैं। इस कारण सड़क दुर्घटना की खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है कई लोग दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके है।
सदर एसडीओ के आदेश का उल्लंघन कर हाईवा और भारी मालवाहक वाहन स्कूल अवधि में प्रवेश कर जा रहे हैं। इस कारण सड़क दुर्घटना की खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है कई लोग दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके है।
जाम शहर की नियति बन गयी है। हर चौक चौराहे पर जाम का झाम झेलना पड़ता है। इन दिनों पीटीसी चौक के साथ हुरहुरू रोड में भी खूब जाम लग रहे हैं। हजारीबाग बड़कागांव रोड मे स्कूल खुलने के समय पूर्वाहन आठ से नौ और स्कूल बंद होने के समय अपराह्न दो से तीन बजे तक में सड़क जाम से लोग परेशान रहते हैं। कारगिल पेट्रोल पंप हुरुहुरु से लेकर शंकरपुर तक सड़क जाम की समस्या बनी रहती है। इस कारण हजारीबाग बड़कागांव टंडवा केरेडारी जाने वाले यात्री बसों, एनटीपीसी, त्रिवेणी सैनिक, सीसीएल की बड़कागांव, केरेडारी टंडवा जाने वाले छोटे-बड़े वाहन, टोटो ऑटो, दोपहिया वाहनों और राहगीरों तक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जायसवाल पेट्रोल पंप विशेश्वर नर्सिंग होम के पास सदर एसडीआ का बोर्ड लगा है। जिसमें कहा गया है कि सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे रात तक भारी हाईवा एवं भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित है। सदर एसडीओ के आदेश का उल्लंघन कर हाईवा और भारी मालवाहक वाहन स्कूल अवधि में प्रवेश कर जा रहे हैं। इस कारण सड़क दुर्घटना की खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है कई लोग दुर्घटना में अपनी जान गवा चुके है। गुरुवार को स्कूल आवर में एक बड़ा हादसा टल गया। एंजेल्स स्कूल से छुट्टी के दौरान छोटकी नदी पुल के आगे एक हाईव के सामने अभिभावक बच्चे सहित अंदर घुस गए। लोगों को लगा कि दोनों की जान चली गई संजोग से ड्राइवर ने ब्रेक लिया कि हाईवा के दोनों अगले चक्के के बीच बच्चा फंस गया। विदित हो कि इस क्षेत्र में कई बड़े शैक्षिणिक संस्थान हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें