शहर के कोर्रा थाना अंतर्गत बाबू गांव मुहल्ला स्थित नैंसी गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की रात खुदकुशी करनेवाली छात्रा प्रियांशु की पर्सनल डायरी पुलिस को मिल गई है।
शहर के कोर्रा थाना अंतर्गत बाबू गांव मुहल्ला स्थित नैंसी गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की रात खुदकुशी करनेवाली छात्रा प्रियांशु की पर्सनल डायरी पुलिस को मिल गई है।
कोचिंग संचालक और उसके शिक्षकों से भी की जाएगी पूछताछ।
कोर्रा पुलिस को अब तक के अनुसंधान में बहुत वैसे तथ्य मिल गए हैं जिससे यह पता चल गया है कि छात्रा ने आखिर खुदखुशी किस कारणों से की।
अब सबूत जुटाए जा रहे हैं।थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द इसका खुलासा होगा।
शहर के कोर्रा थाना अंतर्गत बाबू गांव मुहल्ला स्थित नैंसी गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की रात खुदकुशी करनेवाली छात्रा प्रियांशु की पर्सनल डायरी पुलिस को मिल गई है। डायरी में कई महत्वपूर्ण बातें लिखी हुई हैं जो उसके सुसाइड करने के कारणों की ओर इशारा कर रहा है। इस डायरी से पुलिस को मामले की जांच में काफी मदद मिलेगी। बहुत जल्द छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा होने की संभावना है। मृतका के लिखे बातों को पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतका की डायरी में वैसे कई तथ्य मिले है। जिसमें प्रताड़ित करने वाले लोग का नाम का भी उल्लेख है। डायरी में अंकित बातों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस को इस घटना के अनुसंधान में इससे महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। मालूम हो कि मृतका के पिता सुरेश राणा के दिये गए बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसके अनुसार हॉस्टल के मालिक अजय साव और उसकी पत्नी सविता देवी को आरोपी बनाया गया है। सूचक के आरोप के आधार पर कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी रविवार को घटना स्थल नैंसी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचकर कई लोगो से पूछताछ की।
जिस कमरे में वह फांसी लगाई उस कमरे का फिर से मुआयना किया। पुलिस को डायरी व हास्टल की छात्राओं के माध्यम से यह भी जानकारी मिली है कि वह किस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी। कोचिंग संस्थान के शिक्षकों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। कोर्रा पुलिस को अब तक के अनुसंधान में बहुत वैसे तथ्य मिल गए हैं जिससे यह पता चल गया है कि छात्रा ने आखिर खुदखुशी किस कारणों से की। अब सबूत जुटाए जा रहे हैं।थाना प्रभारी ने कहा किजल्द इसका खुलासा होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें