शहर में दस हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटना शुरु।

शहर में दस हजार से अधिक बकाया रखने वाले  उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटना शुरु।

जिन उपभोक्ताओं के पास दो हजार रुपए से अधिक बकाया है वह अविलंब जमा कर दें नहीं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

कनीय अभियंता शैलेश कुमार कश्यप ने बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से अपील की कि वह प्रतिमाह बिल जमा करने की आदत डालें और अपना बिजली बिल अप टू डेट करवा लें। 

बिजली विभाग ने बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्ती करना शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्र में 10 हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को शहरी क्षेत्र में अभियान चलाकर वैसे 30 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। जिनके पास 10 हजार से अधिक बकाया था। अभियान में बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता शैलेश कुमार कश्यप और बिजली विभाग की टीम शामिल थे। अभियान के क्रम में ओकनी, न्यू एरिया, कल्लू चौक, मालवीय मार्ग, कोर्रा आदि क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए। कनीय अभियंता शैलेश कुमार कश्यप ने बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से अपील की कि वह प्रतिमाह बिल जमा करने की आदत डालें और अपना बिजली बिल अप टू डेट करवा लें। जिन उपभोक्ताओं के पास दो हजार रुपए से अधिक बकाया है वह अविलंब जमा कर दें नहीं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सरकारी राशि की वसूली के लिए बड़े बकायेदारों पर कानूनी कार्रवाई के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

टिप्पणियाँ