पेलावल विकास मंच के मुख्य संरक्षक समाजसेवी डॉ एच एल साहा सर के लिए मो. साबिर सरपंच पेलावल उत्तरी द्वारा रक्तदान किया गया।पेलावल विकास मंच मो.साबिर के जज्बे को सलाम करता है तथा डॉ साहा सर जल्द स्वस्थ होकर फिर से समाजसेवा में लग जाएं इसकी कामना करता है।

पेलावल विकास मंच के मुख्य संरक्षक समाजसेवी डॉ एच एल साहा सर के लिए मो. साबिर सरपंच पेलावल उत्तरी द्वारा रक्तदान किया गया।

पेलावल विकास मंच मो.साबिर के जज्बे को सलाम करता है तथा डॉ साहा सर जल्द स्वस्थ होकर फिर से समाजसेवा में लग जाएं इसकी कामना करता है।


उल्लेखनीय है की रक्तदाता मो. साबिर द्वारा पेलावल विकास मंच के दूसरे रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन भी करवाए थे।परंतु कुछ जरूरी काम की वजह से उक्त शिविर में रक्तदान नही कर पाए थे।

आज इनसे मैंने फोन पर डॉ साहा सर के लिए रक्तदान करने को कहा। झट तैयार होकर मुझे अपने बाइक में बिठा कर रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक में कर दिए।
उल्लेखनीय है की दिनांक 11/10/22 को डॉ.साहब को यूरीन में प्रॉबलम होने के कारण ऑपरेशन करवाना पड़ा। उक्त तारीख को भी सदर अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ नीरज कुमार सर एवं आर खैरी सर के सहयोग से भी एक यूनिट खून दिया गया।

PVM मो.साबिर के जज्बे को सलाम करता है तथा डॉ साहा सर जल्द स्वस्थ होकर फिर से समाजसेवा में लग जाएं इसकी कामना करता है।

एम. हक भारती
संयोजक सह संस्थापक
पेलावल विकास मंच PVM


टिप्पणियाँ