हजारीबाग निवासी और राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी परमेश्वर गोप का चयन हीरो इंडियन सुपर फुटबॉल लीग मैच के लिए हुआ है।
हजारीबाग निवासी और राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी परमेश्वर गोप का चयन हीरो इंडियन सुपर फुटबॉल लीग मैच के लिए हुआ है।
हजारीबाग निवासी और राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी परमेश्वर गोप का चयन हीरो इंडियन सुपर फुटबॉल लीग मैच के लिए हुआ है। यह लीग मैच ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में कराया जाता है। इसमें पूरे देश के केवल 35 रेफरी का चयन किया गया है। जिसमें झारखंड से एकमात्र रेफरी परमेश्वर गोप का हुआ है। 28 अक्तूबर को केरल में मुंबई सिटी और केरला ब्लास्टर के बीच मैच में और 11 नवंबर को ईस्ट बंगाल और बंगलौर फुटबॉल क्लब का मैच बंगलुरू में होगा। हजारीबाग के साथ ही साथ झारखंड के लिए गर्व की बात है। इसके चयन पर हजारीबाग जिला फुटबॉल संघ के सचिव भैया मुरारी सिन्हा, अशोक भट्टाचार्य,सरफराज अहमद, नजरुल हसन, बद्रीनाथ गोस्वामी, लाल किशोर, प्रसाद उमेश कुमार ,जितेंद्र कुमार, सैफुल्लाह, अभय पासवान, विनय यादव, अबोध राम और फुटबॉल खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है। भैया मुरारी ने बताया बहुत जल्द परमेश्वर गोप फीफा पैनल के रेफरी होंगे और हजारीबाग के नाम को रोशन करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें