महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंटों ने गुरुवार को मौत की घाट उतारी गई किसान पुत्री मोनिका का शव शुक्रवार दोपहर बाद गांव पहुंचने की उम्मीद है।

फाइनेंस कंपनी के खिलाफ होगा जोरदार आंदोलन: उप प्रमुख

महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंटों ने गुरुवार को मौत की घाट उतारी गई किसान पुत्री मोनिका का शव शुक्रवार दोपहर बाद गांव पहुंचने की उम्मीद है।

महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी एजेंटों ने गुरुवार को मौत की घाट उतारी गई किसान पुत्री मोनिका का शव शुक्रवार दोपहर बाद गांव पहुंचने की उम्मीद है। किंतु मोनिका का शव ससुराल डुमरौन जाएगा या मायका सिझुआ में ऊहा पोह बरकरार है। उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता ने कहा कि फाइनेंसर कंपनी वालों ने जिस हद को पार किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा। मामले को लेकर प्रखंड वासी एकजुट हैं । न्याय के खातिर हर कोशिश कामयाब हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों से संपर्क करके महिंद्रा कंपनी के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा और किसान पुत्री की मौत का बदला लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ