इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत परासी गांव के सरदार मोहल्ला निवासी पप्पू सरदार 50 वर्ष की मौत करंट लगने से हो गई।
इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत परासी गांव के सरदार मोहल्ला निवासी पप्पू सरदार 50 वर्ष की मौत करंट लगने से हो गई।
इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत परासी गांव के सरदार मोहल्ला निवासी पप्पू सरदार 50 वर्ष की मौत करंट लगने से हो गई। घटना शुक्रवार शाम उस वक्त घटी जब पप्पू सरदार अपने ही सर्विसिंग सेंटर में गाड़ियों सफाई वाशिंग कर रहा था। पप्पू सरदार गैराज मिस्त्री था। मृतक अपने घर के बगल स्थित सर्विसिंग सेंटर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुक्रवार शाम को दो चार पहिया वाहनों का वाशिंग कर रहा था। इसी दौरान बिजली सप्लाई करने वाली वाशिंग मशीन का तार कहीं से कटा हुआ था। जिस के संपर्क में आने से पप्पू सरदार की मौत तत्काल हो गई । घटना के बाद घटना के बाद सर्विसिंग सेंटर के लिए अफरा तफरी मच गई । लोग घटना के समझ पाते इससे पहले उसकी मौत हो गई थी गनीमत रही कि वहां वाश करवा रहे गाड़ी के ओनर पप्पू सरदार को टच नहीं किया। नहीं तो कई अन्य लोगों का जान जा सकती थी घटना के बाद कई वाहनों ने गाड़ियों को जहां-तहां छोड़कर भाग निकले। मामले की सूचना बिजली विभाग और थाना को दे दी गई है घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम कौर, मां गुलशन कौर पिता कर्मवीर सिंह, भाई बिटू सीट और रिंकू का रो रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें