1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद जयमंगल के वंशज सचिदानंद पांडेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाक़ात की
1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद जयमंगल के वंशज सचिदानंद पांडेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाक़ात की
1857 सिपाही विद्रोह के नायक शहीद जय मंगल पांडे पर बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी के इतिहासकार प्रोफेसर शत्रुघ्न पांडे द्वारा लिखी किताब देते हुए अविनाश पांडे को जयमंगल के वंशज सचिदानंद पांडेय।
दिनांक 29 अगस्त 22 को 1857 स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद जयमंगल के वंशज सचिदानंद पांडेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी को 1857 सिपाही विद्रोह के नायक शहीद जय मंगल पांडे पर बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी के इतिहासकार प्रोफेसर शत्रुघ्न पांडे द्वारा लिखी किताब देते हुए अविनाश पांडे जी को बताया कि झारखंड के जितने भी 1857 स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने राष्ट्रीय स्वतंत्रता समर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ अंग्रेजों से लड़ते लड़ते हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए उनका राष्ट्रीय मानचित्र पर कोई पहचान नहीं है साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान नहीं मिल पाया है साथ में यह भी कहा कि पूर्व में झारखंड स्वतंत्रता संग्राम की पढ़ाई होती थी पुनः झारखंड के 1857 क्रांति के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पढ़ाई करने की भी मांग रखी। अविनाश पांडे ने भी शहीद जय मंगल पांडे के वंशज सच्चिदानंद पांडेय को सम्मान देते हुवे कहा कि हम लोग 1857 क्रांति सहिद जय मंगल पांडे के नेतृत्व को पढ़ते आया हूं मैं झारखंड सरकार माननीय मुख्यमंत्री से इस महत्वपूर्ण क्रांति को पाठ्यक्रम में लाया जाए इसके लिए बात करूंगा। और आज आपके माध्यम से पुनः याद करके 1857 के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं। राष्ट्रीय पहचान मिले इसके बारे में बात राष्ट्रीय पटल रखने का प्रयास करूंगा पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने भी झारखंड 1857 क्रांति को महत्वपूर्ण क्रांति बताते हुए कहा कि हम लोगों को निश्चित स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिवीरो पर गर्व है और इस झारखंड की इतिहास को झारखंड के मानचित्र पर बड़ी पहचान मिले इसका प्रयास में पूर्ण रूप से अपने सरकार के माध्यम से करने का प्रयास करूंगा। साथ में शिक्षा विभाग के चेयरमैन श्याम नारायण सिंह को भी किताब देकर झारखंड की क्रांति को पाठ्यक्रम में लाने को कहा।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे लिंक पर क्लिक करके 👇
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करके ग्रुप में शामिल हो 👇
सच्चिदानंद पांडे वंशज शहीद जय मंगल पांडे
9470940745
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें