सुल्ताना मेयातु के अरुण उर्फ छोटी पिता टिको भुइंया उम्र 30 साल प्रेमिका की बड़ी बहन ने ज़हर पीला कर अरुण की ली जान, परिजन ने लगाया आरोप।

सुल्ताना मेयातु के अरुण उर्फ छोटी पिता टिको भुइंया उम्र 30 साल प्रेमिका की बड़ी बहन ने ज़हर पीला कर अरुण की ली जान, परिजन ने लगाया आरोप।

 
 
मामला प्रेम प्रसंग का अपने ही गांव के घनेशर महतो की पुत्री से अरूण का प्रेम चल रहा था। एक दिन पहले लड़की के घर वालों ने लड़के के घर जा कर धमकी भी दी थी। आज लड़की की बड़ी बहन प्रीति ने 10 बजे उसे अपने घर बुला कर लड़के को ज़हर पीला दिया। लड़के ने ये बात अपने परिजन को बताया तो उसके परिजन आनन फानन में शैख भिखारी मेडिकल हॉस्पिटल ले कर आए जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया।

Please Like & Share

Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ