झारखंड में सरकार के निर्धारित कमीशन से नाराज चल रहे 1400 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने 18 जुलाई से रांची में किया धरना देने का ऐलान।
राशन दुकानदारों ने 18 जुलाई से रांची में किया धरना देने का ऐलान।
झारखंड में सरकार के निर्धारित कमीशन से नाराज चल रहे 1400 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
झारखंड में सरकार के निर्धारित कमीशन से नाराज चल रहे 1400 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले कमीशन बढ़ाने और नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए। उनकी मांगों पर सरकार के संज्ञान नहीं लिए जाने पर जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने 18 जुलाई से राजधानी में रांची में धरना देने का ऐलान किया।
कहा कि रांची में आयोजित धरने में भाग लेने जिले से सैकड़ों डीलर जाएंगे। वहीं दो अगस्त को राज्य से 5.50 लाख डीलर धरना देने दिल्ली जाने की बात कही। धरना को संबोधित करते एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदू प्रसाद ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की समस्याओं के प्रति न तो केंद्र की सरकार और न ही राज्य की सरकार गंभीर है। आज भी डीलरों को कमीशन एक रुपया किलो मिलता है। धरना के अंत में डीलरो ने अपनी नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित करते कार्यवाई की गुहार लगाई। धरना मे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टेको चंद्र महतो, अशोक चंद्रवंशी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, दीपक मिश्र, बिंदू देवी, सचिव मथुरा साव, अरुण कुमार राणा, राम प्रकाश वर्मा, शुकुल रजक, खुर्शीद आलम, मनोज कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार साहू, सह कोषाध्यक्ष भोला सिंह, कार्यकारिणी सदस्य तबस्सुम अली, अर्चना प्रसाद, दिलीप पासवान, महावीर राम, प्रदीप कुमार देव, निर्मल कुमार पासवान, अरुण सिंह, काशीनाथ चौधरी, उमेश पांडे, चेतलाल महतो, रामचरण करमाली, बैजनाथ राम, जगन्नाथ साहू, मंसूर आलम, टेकोचंद महतो, शम्भुनाथ पाडे, मथुरा साव, दिलीप पासवान, महावीर राम, दिनेश कुमार, डोमन पांडे, जागेशवर यादव, केदार यादव, मनोहर राम, एसके पांडे, गणेश साव, जगरनाथ साव, नंदलाल तिवारी, गंगेशवर मेहता के अलावा दर्जनो डीलर शामिल हुए।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें