बिहार से सर्वब्रह्मण महासभा ने, कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारत में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद दिलाने का प्रयास शुरू किया है। जिसकी शुरुआत हजारीबाग शहीद जय मंगल पांडे के वंशज सच्चिदानंद पांडे के आवाज से हुआ।
दिनांक 26 जून 22 को अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तत्वधान में अमर शहीद नमन कार्यक्रम को लेकर प्रथम स्वतंत्रता सेनानी 1857 की क्रांति के महानायक शहीद जय मंगल पांडे की पवित्र भूमि खीरगांव हजारीबाग की धरती पहुंच कर प्रथम नमन किया। इस नमन कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडे, नादिर अली, और 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में डेढ़ सौ से ऊपर शहीदों को नमन करते हुए। राज किशोर पांडे ने कहा कि आज जिनकी बलिदानी से आज भारत देश आजाद हुआ है। आज लोग उनको भूलते चले जा रहे हैं। आज हम लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारत में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद दिलाने का प्रयास शुरू किया है। जिसकी शुरुआत आज हम हजारीबाग शहीद मंगल पांडे की धरती सच्चिदानंद पांडे की आवाज से किया हूं। और उनके परिवार श्री कमल पांडे, माता श्री प्रतिमा पांडे, सुनील कुमार पांडे, रंजीत पांडे के साथ पूरे परिवार से मिलकर हरियाणा की मिट्टी से पूरे देश में शहीद जयमंगल पांडे की मिट्टी को लेकर घूम घूम कर पूरे देश में प्रचार करेंगे। भारत में जितने भी स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं। सभी का सम्मान बचेगा। तभी हमारा देश का मान बचेगा। और देश की संप्रभुता एकता अखंडता को बनाने का प्रयास हम लोग करेंगे। आज स्वतंत्रता सेनानियों को लोग भूल चुके हैं। आज जिसको पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा रहा है। जिसका कोई औचित्य नहीं है। हम लोग मांग करते हैं। और मांग करते रहेंगे और दिल्ली में एक बहुत बड़ा सभा करेंगे। सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से पार्क का नामकरण हो स्कूल कॉलेज का नाम हो सड़कों का नामकरण किया जाए। देश में संसद भवन से लेकर जितने भी देश में सरकारी कार्यालय हो शहीद जय मंगल पांडे। जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर को लगानी चाहिए। आज जरूरत है। फिर से इस वीर सपूतों के नमन की। नमन कार्यक्रम को करते हुए। हम गौरव और गर्व से कह सकते हैं। कि जिस देश में इनकी बलिदान से हम आजादी की खुली सांस ले पा रहे हैं। हम देश को भूलने नहीं देंगे और यह कार्यक्रम जारी रहेगा और दिल्ली जंतर मंतर में बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा। जिसमें भारत के हर एक स्वतंत्रता सेनानियों का नाम अमर शहीदों का नाम देश के नौजवानों में देश के हर प्राणी के खून में गूंजेगा। यह नारा लेकर यह संकल्प लेकर हम सहित जय मंगल पांडे के धरती से जा रहे हैं। वही सच्चिदानंद पांडे ने सभी का स्वागत किया। और स्वागत करते हुए कहा, कि जिस धरती को आप लोगों ने नमन किया है। हम हजारीबाग वासियों की तरफ से आप लोगों को और बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आदर भाव के साथ आप लोगों को धन्यवाद और बधाई देते हैं। और आने वाले समय में इस धरती को बड़ा बनाने का बीड़ा जो आप लोगों ने उठाया है। निश्चित एक दिन भारत देश के मानचित्र पर शहीद जय मंगल पांडे का नाम फिर से आएगा। सर्व ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र मिश्रा, श्याम सुंदर प्रसाद, अग्निहोत्री अभय मिश्रा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, प्रकृति दूध संघर्ष नंद जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष संत प्रकोष्ठ प्रेमनाथ तैया, राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजराज पांडे, जिला अध्यक्ष अंजनी पाठक, मनीष कुमार पांडे, चीफ ब्यूरो न्यूज़ 24×7 एवं आलिया भट्ट, राकेश मिश्रा, स्वागत में सच्चिदानंद पांडे के साथ सुनील कुमार पांडे, किशन पांडे, शंभू पांडे, आचार्य मनोज पांडे, लक्ष्मण पांडे, हीरा पांडे, प्रमोद पांडे, मिथिलेश पांडे, आनंद पांडे, संतोष सिन्हा, सुरेश रजक, निरंजन तिवारी, बृजेंद्र तिवारी, सुजीत ओझा, राजेश कुमार पांडे, जितेंद्र पांडे, आदि ने बिहार से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
Please Like & Share
Facebook Page Instagram Twitter WhatsApp
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें